हम रोजना नई नई ट्रिक्स online पढते हे | इनमे से कइ tricks काम करती हे और कइ नही करती, लेकिन हमे ज़्यादातर इनसे कोई नुक्षान नही होता लेकिन आज कल viral हुई एक trick आपके iphone को पर्मनेंट्ली बंध कर शक्ती हे |
इस trick के अनुसार आपको अपने iphone की date को 1 जनुअरी 1976 सेट करनी होगी जिसके बाद आपको फोन को reboot करना होगा जिससे आपको apple का पुराना logo दिखेगा | लेकिन पुराना apple का लोगो दिखाने के बदले आपका iphone permenantly dead हो जायेगा | इसके बाद आपका iphone कभी repair नही हो सकता (शायद processor बदलने से repair हो ) ये iphone अब पेपर weight से ज्यदा कुछ नही रहेगा |
iphone dead क्यू हुवा?
Date को सिर्फ 1976 को set करने से आपका iphone केसे brick हो गया? Iphone linux system पर काम करता हे , और उसमे date काउन्टिंग लगभग 1980 के आसपास से ही सुरू होती हे | जब आप उस स्टार्टिंग date से पीछे की date set करते हे तो आपका processor infinite loop मे फस जाता हे | यानी आपका iphone infinite काउन्टिंग करने की कोसिस करता हे जो किसी भी computer के लिये (यहा तक की super computer ) के लिये भी संभव नही हे |
ये trick Iphone 3Gs से लेकर Iphone 6एस और mac, ipad तक को खराब कर सकती हे | ये trick किसी भी linux computer को खराब कर सकती हे इसे बिल्कुल try ना करे | इस trick के Android phone को खराब करने की कोई news नही हे लेकिन android भी linux based हे और इसकी पुरी संभावना हे की ये उसे भी खराब कर सकती हे |
No comments:
Post a Comment